अपेक्षाए भैया-बहनो के सर्वागीण विकास के लिए अभिभावक का सहयोग अति आवश्यक होता है। भगवत कृपा, अभिभावक सहयोग एंव भैया-बहनों की सहभागिता से ही सम्पूर्ण कार्य सुव्यवास्थित रूप् से संपादित होता है। हमें आशा एंव पूर्ण विश्वास है कि अभिभावकवृन्द का स्नेह सिक्त सहयोग अनवरत मिलता रहेगा तो विद्यालय विकास के पथ पर अवाध गति से अग्रसर होता है।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
श्री पवन कुमार दास
प्रधानाचार्य
इ.टि.स.वि.मं.उ.वि.,दीभा (चतरा)
श्री मुकेश साह
सचिव
बाल कल्याण समिती,चतरा